ナレンドラ ダモダルダス モディ नरेन्द्र दामोदरदास मोदी Narendra Damodardas Modi 1950 9 17生 18代インド首相 前グジャラート州首相
गैंगस्टर को मारने के लिए आए बदमाश वकीलों की वेशभूषा में कोर्टरूम में आगे की कुर्सियों पर पहले से ताक लगाए बैठे थेजज के सामने ही गोगी पर गोलियां बरसाईं




नई दिल्ली | हेमलता कौशिक राजन शर्मा
रोहिणी अदालत में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली मुठभेड़ हुई। फिल्मी अंदाज में दो बदमाश वकीलों की ड्रेस पहनकर कोर्टरूम में गए और जज साहब के सामने ही पुलिस हिरासत में लाए गए कथित गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
यह अजीब मंजर था जब शुक्रवार को रोहिणी अदालत कक्ष में दो अलग-अलग गैंगस्टर ग्रुप से ताल्लुक रखने वाले बदमाश आमने-सामने थे। जितेन्द्र सिंह गोगी पुलिस हिरासत में था, जबकि उसे मारने के लिए आए बदमाश वकीलों की वेशभूषा में कोर्टरूम में आगे की कुर्सियों पर पहले से ताक लगाए बैठे थे। जैसे ही गोगी का लेकर पुलिसवाले कोर्टरूम में घुसे वकीलों की वेशभूषा में बैठे बदमाशों ने सीधे उस पर निशाना साधा। पुलिस की सर्तकता रही कि पलटवार में सुरक्षाकर्मियों ने इन दोनों बदमाशों को कुछ ही मिनटों में वहीं मार गिराया।
यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई। गैंगस्टर जितेन्द्र सिंह गोगी को भारी सुरक्षा व्यवस्था में रोहिणी अदालत के लॉकअप से दूसरी मंजिल पर स्थित विशेष न्यायाधीश गगनदीप सिंह की अदालत में लाया जा रहा था। जैसे ही पुलिसकर्मी गोगी को लेकर कोर्टरूम में घुसे तभी अचानक गोलियां चलने लगीं। पहले से सचेत पुलिसकर्मी व थर्ड बटालियन के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। कोर्टरूम में मौजूद बदमाशों को मार गिराया गया। दोनों, बदमाशों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, आरोपी जितेन्द्र गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
हालात यह हो गए कि जिस समय यह गोलीबारी शुरू हुई अदालतकर्मी डायस के नीचे छिप गए। जज साहब भी अपनी कुर्सी से नीचे बैठ गए। सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर न्यायिक अधिकारी व कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। नाम न बताने की शर्त पर वहां मौजूद एक कर्मी ने बताया कि कुछ समय के लिए तो उसे लगा कि आज वह जिंदा नहीं बच पाएगा।
जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मी भी दोनों बदमाशों को गोलियों से ढेर कर देते हैं। (इलस्ट्रेशन : भूपेन मंडल)
रोहिणी कोेर्ट में भारी सुरक्षा के बीच सुरक्षाकर्मी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को कोर्ट रूम नंबर 207 में लेकर पहुंचते हैं।
अचानक जज के सामने ही वकील की ड्रेस में बैठे दो बदमाश जितेंद्र गोगी को गोलियों से भून देते हैं।
暴力団を殺すために来た悪党はすでに弁護士に身を包んだ法廷の法廷の前の椅子を見つめていた
裁判官の前でゴギに発砲
3
2
1
事件は最終的にナンバーワンが聞こえた
警察はすでに、暴力団のジテンドラ・シン・ゴギの法廷出廷をめぐって警戒していた。ゴギの事件は、裁判所が発表した審理リストの中でナンバーワンだった。しかし、おそらく裁判所と警察の両方が被告人の出現を意識していた。そこで、朝10時に聞かれる事に耳を傾けることにした。裁判所は午後12時30分までに保釈請願やその他の事件に関する審理を完了した。その後、ゴギと同じ事件で共犯者だった他の2人の被告人が最初に生産された。審理を終えた後、裁判所はゴギに彼を生産するように頼んだ。
30~35発が発射された
警官がゴギと一緒に法廷に入ったとき、攻撃者が数フィート離れていたという事実から、攻撃者がどれほど鋭かったかを測定することができます。しかし、彼らは直接ゴギで打ちました。襲撃者はゴギを7発から8発の弾丸で撃った。ゴギはそこに落ちた。一方、治安要員は報復し、2人の襲撃者に発砲した。12発以上の弾丸が悪党に当たった。一方、女性弁護士は逃げている間に足の怪我を負った。
セキュリティが強化されました


नई दिल्ली | प्रमुख संवाददाता
रोहिणी अदालत के कोर्टरूम नंबर 207 में मुठभेड़ के बाद उत्तर व उत्तर-पश्चिम जिले के जिला न्यायाधीश, पुलिस के आला अधिकारियों एवं रोहिणी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। रोहिणी बार एसोसिएशन के सचिव मंजीत माथुर ने कहा कि शुक्रवार की घटना के लिए प्रशासन की चूक रही है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही पुलिस अधिकारियों को कहा है कि वह सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करें। बार एसोसिएशन उनका पूरा सहयोग करेगी।
हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को भी एक बार फिर जिला न्यायाधीशों व बार के बीच बैठक हो सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि आला न्यायिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन से मांग की जाएगी कि दिल्ली उच्च न्यायालय की तर्ज पर जिला अदालतों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।
वकील रहेंगे हड़ताल पर : दिल्ली बार काउंसिल एवं सभी जिला अदालतों की बार एसोसिएशन की समन्वय समिति ने तय किया है कि वे रोहिणी कोर्ट में हुई इस घटना के विरोध में शनिवार को सभी जिला अदालतों में कामकाज ठप रखेंगे। समन्वय समिति की तरफ से अधिवक्ता संजीव नासियार ने कहा कि अदालतों में बार-बार इस तरह के हमले हो रहे हैं।
ऐसी घटना होने के बाद कुछ समय तक तो सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहती है। लेकिन फिर वही लचर व्यवस्था चालू हो जाती है। ऐसे में समन्वय समिति ने तय किया है कि सोए प्रशासन को जगाने के लिए वह विरोध करेंगे। इस मुद्दे को लेकर सातों जिला अदालतों की बार एसोसिएशनों ने विरोध जताया है। साकेत अदालत से अधिवक्ता धीर सिंह कसाना ने एक वीडियो भी बनाया। इस घटना के बाद भी साकेत अदालत में लोग बगैर चेकिंग अंदर जा रहे थे।
弁護士会の入札、デフォルトを担当する役員に対して取られる行動
唯一の支持者と従業員は、ロヒニ裁判所のゲート番号4から入ることを許可されています。両方の悪党は弁護士を装って裁判所に近づいていた。● 代理店
警察は独自の嘆願書を持っています
警察筋によると、弁護士は通常ここで捜索されておらず、別の門があるという。これは、弁護士に身を包んで裁判所に近づいていた悪党によって利用されました。彼らはドレスの中に隠された武器を持っていたので、捜索を妨げました。弁護士に身を包んだ男たちは武器を持って法廷に駆けつけ、警備員はそれにさえ気付かなかった。発砲がそこで始まったとき、警備員は警告を受けました。
ニューデリー|チーフ特派員
法廷No.での出会いの後。ロヒニ弁護士会のマンジット・マトゥール長官は、政権は金曜日の事件に落ち度していると語った。だから、彼らはセキュリティの失効を担当する役員がそこにいたことを要求しました。



नई दिल्ली | वरिष्ठ संवाददाता
रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुई गैंगवार की साजिश पिछले 15 दिनों से रची जा रही थी। योजना के तहत टिल्लू गैंग के बदमाशों ने पहले ही गोगी की पेशी की जानकारी जुटाई थी और हमले से पहले ही दोनों बदमाशों ने लगातार दो दिन तक कोर्ट की रेकी की थी। पुलिस को कोर्ट परिसर से मिली सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश पहले भी वकील की ड्रेस में कोर्ट के अंदर घूमते हुए देखे गए थे। आरोपियों ने कोर्ट में वकीलों के बारे में भी जानकारी जुटाई थी। जिससे अगर कोई उन्हें पकड़ ले तो वह वहां से आराम से अपनी पहचान बताकर निकल सकें।
हमले से पहले की थी रेकी : पुलिस की जांच में सामने आया है कि राहुल और जगदीप ने गोगी पर हमले से पहले खुद दो दिन तक कोर्ट की रेकी की थी। गैंग के लोगों ने उन्हें गोगी की पेशी और कोर्ट नंबर बता दिया था। इसके बाद दोनों दो दिन लगातार वकील की ड्रेस में कोर्ट गए थे। दोनों ने कोर्ट रूम तक जाकर वहां सभी चीजों का जायजा लिया। आरोपियों ने यह भी देखा कि कोर्ट में प्रवेश के दौरान सुरक्षा कहां सबसे कम है और हथियार कैसे लेकर जाया जा सकता है। यही वजह रही कि जब हमले के लिए आरोपी पहुंचे तो वह उस गेट से गए जहां का मेटल डिटेक्टर खराब बताया जा रहा है। इसी बात का फायदा उठाकर दोनों कोर्ट परिसर में वकील की ड्रेस में दाखिल हो गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने पहले से ही हत्या के बाद बाहर निकलने के लिए भी रास्ता चुना हुआ था। दोनों आरोपियों ने गोगी की हत्या के बाद मुख्य गेट की ओर न जाकर उस गेट का रूख किया, जहां से कोर्ट में जज प्रवेश करते हैं।
आरोपियों ने पहले से ही उस गेट से बाहर निकलने और नीचे की ओर भागने की योजना बनाई थी। लेकिन, जैसे ही दोनों गेट की ओर भागे पीछे से पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी।
殺人の陰謀は15日間孵化していた
●ジテンドラ別名ゴギ
●クルックを殺した
●クルックを殺した
ニューデリー|シニア特派員
金曜日のロヒニ裁判所のギャングウォー・プロットは、過去15日間孵化していました。この計画の下で、ティルギャングの悪党はすでにゴギの出現に関する情報を収集しており、2人の悪党は攻撃前に2日間連続して裁判所を再調整していた。裁判所の敷地内からのCCTV映像はこれを確認しました。
警察官は、2人の悪党が同様に以前に弁護士のドレスで裁判所の中を歩き回っているのを見られたと言いました。被告人はまた、裁判所で弁護士に関する情報を収集していた。誰かが彼らを捕まえた場合、彼らは自分のアイデンティティで快適に去ることができるように。
攻撃前のレイキ:警察の捜査は、ラーフルとジャグディープがゴギへの攻撃の前に2日間裁判所を再着撃したことを明らかにしました。ギャングのメンバーは彼にゴギの外見と裁判所番号を伝えていた。その後、デュオは2日間連続して弁護士のドレスを着て裁判所に行っていました。二人は法廷に行き、そこですべてを買い物した。被告人はまた、裁判所への入国中にセキュリティが最も低い場所に気づき、発砲を開始しました。

नई दिल्ली | प्रमुख संवाददाता
तिहाड़ में बंद एक दर्जन से अधिक गैंगस्टर एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। रोहिणी अदालत में गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की सरेआम हत्या के बाद से तिहाड़ व मंडोली जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जेल सूत्रों का कहना है कि जिन गैंगस्टरों के बीच अदावत चल रही है उनकी और उनके गुर्गो की भी जेल की अदला -बदली जल्द ही की जाएगी। गोगी की हत्या में टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। इन दिनों टिल्लू मंडोली जेल में है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि गोगी की हत्या की साजिश जेल से रची गई है। इन दोनों गैंगस्टर के अलावा तिहाड़ में बंद काला जठेडी ने सुशील पहलवान को जान से मारने की धमकी दे रखी है तो वहीं सोनू दरियापुर, विकास लगरपुरिया सहित अन्य गैंगस्टर जेल में बंद हैं।
投獄された暴力団のためのセキュリティの取り決め
ニューデリー|チーフ特派員
ティハールに収容された12人以上の暴力団は、お互いの血の渇きのままです。ロヒニ裁判所で暴力団ジテンドラ・マン別名ゴギが一般に殺害されて以来、ティハール刑務所とマンドリ刑務所では治安の取り決めが行われている。
刑務所の情報筋は、刑務所のスワップは、意見交換とそのグルゴの真っ只中にある暴力団のためにすぐに行われると言いました。ティル・タージプリア・ギャングはゴギの殺害に関与していると言われている。ティル・アンドリは最近刑務所に入っている。ゴギ殺害の陰謀が刑務所から孵化した可能性がある。2人の暴力団とは別に、ティハールに宿泊しているカラ・ジャテディはスシル・レスラーを殺すと脅し、ソヌ・ダリアプル、ヴィカス・ラガルプリアを含む他の暴力団は刑務所に収容されている。





















コメント
コメントを投稿